राजस्थान के अलवर में रिश्ते और इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक बेटे ने अपने पिता की सरकारी नौकरी पाने की चाहत में पिता को बंधक बनाकर पीटा. पिता अपने भाइयों की मदद से बेटे के चंगुल से निकलकर अरावली विहार थाने पहुंचा. इसके बाद बेटे के खिलाफ पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने मामले में बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला अरावली विहार थाना अंतर्गत मालवीय नगर का है. यहां के रहने वाले निरंजन लाल शर्मा सरकारी स्कूल में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं. आरोप है कि उनके बेटे अंकित ने उन्हें पोते की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर स्कूल से घर बुलाया. घर आने के बाद बेटे अंकित और बहू पूजा ने उनके साथ लोहे के सरिए से मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- लग्जरी लाइफ जीने लिए महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऑफिस से लूटे थे 15 लाख रुपये, तीन अरेस्ट
इससे उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. निरंजन लाल ने बताया सिर पर सरिया लगने से वो बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया, तो अंकित ने हाथ पैर बांधकर उनको गाड़ी में डाल रखा था. अंकित ने कहा कि उसको सरकारी नौकरी चाहिए. इस दौरान अंकित जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस दौरान गाड़ी में मौजूद वो अपनी पत्नी से बात कर रहा था और कह रहा था कि पिता की मौत के बाद उनकी सारी प्रॉपर्टी उसकी होगी और पिता की मौत के बाद सरकारी नौकरी भी उसे मिलेगी.
'पुलिस ने अंकित के मोबाइल की मदद से लोकेशन ट्रेस की'
इस दौरान अंकित के पड़ोसियों ने मामले की जानकारी निरंजन के भाइयों को दी. मामले की सूचना पर निरंजन के भाई और परिवार के अन्य लोग अलवर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने अंकित के मोबाइल की मदद से अंकित की लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद गाड़ी का पीछा कर फौजी राज ढाबा के पास निरंजन लाल को अंकित के चंगुल से मुक्त कराया.
'अंकित और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज'
हालांकि, मौके से अंकित और पूजा फरार हो गए. निरंजन लाल ने अरावली विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर अपने जान माल की सुरक्षा, बेटे और बहू के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. निरंजन लाल की शिकायत पर पुलिस ने अंकित और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामले में SHO ने कही ये बात
एसएचओ गुरुदत्त सैनी ने बताया कि प्रोफेसर निरंजन शर्मा ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ मारपीट करने व प्रॉपर्टी हथियाने सहित विभिन्न आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका बेटा सरकारी नौकरी के कारण उसको जान से मारना चाहता है.