राजस्थान के बारां जिले (Baran) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटा खुद ही थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बारां जिले के निवासी 75 वर्षीय प्रेम बिहारी गौतम और उनकी 73 वर्षीय पत्नी देवकी बाई अपने बड़े बेटे साथ रहते थे. प्रेम बिहारी से उनके बड़े बेटे गजेंद्र गौतम ने किसी बात को लेकर झगड़ा किया. इस घटना के बारे में एसपी ने बताया कि देर रात घर पर माता-पिता से किसी बात को लेकर गजेंद्र का विवाद हो गया था.
यह भी पढ़ें: पटियाला में विरोध प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग किसान की मौत, बीजेपी नेता पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गजेंद्र गौतम ने धारदार हथियार (गैती) से माता-पिता पर हमला कर दिया, इससे दोनों की मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी बेटा सुबह कोतवाली पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसपी राजकुमार चौधरी और सीआई रामविलास मीना मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
घटना को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
हत्या के समय गजेंद्र गौतम का परिवार भी मौके मौजूद था, लेकिन सुबह परिवार कहीं चला गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.