राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला करीब 20 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, घटना में घायल महिला की पहचान इंदु शर्मा के रूप में हुई है, जो सड़क पार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने इंदु को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंदु शर्मा कई फीट ऊपर हवा में उछलीं और सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: अब बिहार में पुलिस की गाड़ी पलटी! मुंगेर में ASI का हमलावर एनकाउंटर में जख्मी, एक्सीडेंट के बाद भाग रहा था
चश्मदीदों के मुताबिक, स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी और उसके मालिक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन की पहचान होते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.