राजस्थान के श्रीगंगानगर में महिला मैनेजर की होशियारी और साहस से बैंक में 30 लाख रुपये की लूट होने से बच गई. महिला बैंक मैनेजर ने बदमाश को ऐसा सबक सिखाया, जिसे वह हमेशा याद रखेगा. दरअसल, लूट के इरादे से राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक में घुसे बदमाश का महिला बैंक मैनेजर ने डटकर सामना किया. जैसे ही एक बदमाश उनके पास चाकू दिखाकर आया, उन्होंने टेबल पर पड़ी कैंची से उस पर हमला कर दिया.
इसे बदमाश हड़बड़ा गया और बैंक के अन्य कर्मचारियों ने उसे धर दबोचा. मामला जवाहरनगर के इंद्रावटिका इलाके का है. पकड़े गए आरोपी की पहचान 29 वर्षीय लवीश अरोड़ा के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लविश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश की ये हरकत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
लोग महिला बैंक मैनेजर के साहस की खूब सराहना कर रहे हैं. पुलिस को बैंककर्मियों ने बताया कि शनिवार के दिन आरोपी चाकू लेकर अचानक से बैंक के अंदर आ घुसा. उसका पूरा चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. बदमाश ने चाकू दिखाकर बैंककर्मियों को बंधक बनाने का प्रयास किया. जैसे ही वह पैसे लूटने के लिए महिला बैंक मैनेजर के पास गया तो उन्होंने टेबल पर पड़ी कैंची से उस पर हमला कर दिया.
बैंक में रखे थे 30 लाख रुपये
इतने में अन्य बैंककर्मी भी वहां आ गए और उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया. फिर पुलिस के आने पर बदमाश को उनके हवाले कर दिया. फिलहाल श्रीगंगानगर पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में जुटी हुई है और उसकी आपराधिक हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. बैंककर्मियों ने बताया कि बैंक में उस समय 30 लाख रुपये रखे हुए थे, जो कि महिला बैंक मैनेजर के साहस से लुटने से बच गए.