scorecardresearch
 

पालने में सो रही बच्ची के चेहरे पर स्ट्रीट डॉग ने किया अटैक, मां दौड़ी तो चेहरे पर खून देख चीख पड़ी, मासूम की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में 6 माह की बच्ची को स्ट्रीट डॉग ने नोच- नोचकर इतना घायल कर दिया कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बच्ची को उसकी मां ने पालने में सुला दिया था, उसी दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
वह जगह, जहां सो रही थी बच्ची.
वह जगह, जहां सो रही थी बच्ची.

राजस्थान के भीलवाड़ा में पालने में सो रही छह महीने की बच्ची को गली में घूम रहे कुत्ते ने चबा डाला. कुत्ते ने बच्ची का चेहरा नोच डाला था. बच्ची की मां जब रोने की आवाज सुनकर दौड़ी तो बच्ची लहूलुहान देख वह चीख पड़ी. अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव हजियास में एक महिला अपने 6 माह की बच्ची को पालने में सुलाकर पशुओं के बाड़े में काम कर रही थी. उसी दौरान स्ट्रीट डॉग ने बच्ची को अपना शिकार बना लिया.

बच्ची की मां जब तक पशुओं को चारा डालकर लौटी, तब तक कुत्ते ने बच्ची बुरी तरह से नोच डाला. मां ने बच्ची की हालत देखी तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. बच्ची को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.

अस्पताल अधीक्षक बोले- बच्ची के चेहरे का आधा हिस्सा गायब था

भीलवाड़ा के राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरुण ने बताया कि गंभीर घायल अवस्था में बच्ची को उसके परिजन लेकर आए थे. उस समय वह बेहोशी की हालत में थी. उसके चेहरे का आधा हिस्सा गायब था. कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से हमला किया था कि बच्ची बेहोश हो गई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्ट्रीट डॉग की लार में मौजूद वायरस न्यूरोलॉजी सिस्टम पर अटैक करता है. इस केस में फेस पर हमला किया गया था, जो खतरे का सबसे बड़ा कारण है. दूसरा बच्ची के चेहरे पर काटने से वह सदमे में आ गई थी.

घटना के बारे में बच्ची के चाचा ने क्या बताया?

इस घटना के बारे में बच्ची के चाचा राजमल जाट ने बताया कि घर के पीछे पशुओं का बाड़ा बना है, वहां गाय भैंस को बांधते हैं. सर्दियों में सूर्यास्त जल्दी होने से अंधेरा हो जाता है. भाभी पशुओं को चारा देकर उन्हें बांधने गई थीं. पास में ही  6 माह की बच्ची को पालने में सुला दिया था.

जब बच्ची की मां पशुओं को चारा डाल रही थीं, तो बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी थी. उन्होंने भागकर देखा तो एक कुत्ता बच्ची को नोच रहा था. शोर सुनकर हम सभी लोग वहां पहुंचे और कुत्ते को भगाया. इसके बाद बच्ची को लेकर भीलवाड़ा अस्पताल पहुंचे, वहां उसका ऑपरेशन किया गया, मगर उसे बचाया नहीं जा सका.

Live TV

Advertisement
Advertisement