scorecardresearch
 

Alwar: दुकान पर चॉकलेट और कुरकुरे लेने गई मासूम पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, काट दिया गाल, हालत गंभीर

अलवर में तीन साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची दुकान पर चॉकलेट और कुरकुरे लेने गई थी. इसी दौरान आवारा कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

राजस्थान के अलवर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक तीन साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोच दिया. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.  कुत्ते ने बच्ची के दाहिने तरफ का गाल पर बुरी तरह से काटा. यह घटना मुंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनकी रूड़ी गांव में हुई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बच्ची दुकान पर टॉफी और कुरकुरे लेने जा रही थी. इसी दौरान आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्ते से बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

तीन साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा

बच्ची के बड़े भाई ने बताया कि उनके घर से दुनकान महज 200 मीटर की दूरी पर है, उसकी बहन पापा से पैसे लेकर टॉफी और कुरकरे लेने गई थी. इसी दौरान आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. इस घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गई. कुत्ते ने बच्ची के दाहिने तरफ के गाल पर काटा. 

बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया

बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए हरसोली अस्पताल अलवर जिले के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. इलाके के लोगों ने प्रशासन से इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है. लोगों का कहना है कि उन्हें आवारा कुत्तों से निजात चाहिए. जिससे वो बेखौफ होकर अपने काम कर सकें. काव्या नट को जिस तरह से काटकर घायल किया उससे बड़ा हादसा भी हो सकता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement