राजस्थान के जोधपुर में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की बीच सड़क जमकर बेल्ट से पिटाई की. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि यह युवक की पिटाई 5 हजार रुपये के बकाये को लेकर हुई.
जानकारी के मुताबिक विक्की ने सड़क पर कचौरी को खड़े देखा तो उसने बकाये अपने 5 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए. इस दौरान बहस बढ़ गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. शराब के नशे में कचौरी ने अपने भाई चॉकलेट के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
पुलिस को दी अपनी शिकायत में विक्की ने बताया कि कचौरी ने चार साल पहले उससे दस हजार रुपये उधार लिए थे. पांच हजार रुपये तो उसने वापस कर दिए लेकिन बाकी बचे पांच हजार नहीं दे रहा था. रुपयों की उसे सख्त जरूरत थी. बार-बार मांगने पर भी कचौरी ने रुपये नहीं दिए.
इस मामले पर थाना प्रताप नगर देवीचंद ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. हालांकि अभी तक किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है. पीड़ित विक्की प्रताप नगर रोड पर अंडे का ठेला लगाता है.