राजस्थान के कोटा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां साइकिल टकराने के विवाद में 5वीं कक्षा के एक छात्र ने 8वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना गुमानपुरा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई. हमले के बाद घायल छात्र को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे वह अपनी बोर्ड परीक्षा भी नहीं दे सका.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर 12 बजे 14 वर्षीय 8वीं कक्षा का छात्र स्कूल परीक्षा देने आया था. तभी स्कूल के बाहर 12 वर्षीय 5वीं कक्षा के छात्र से उसकी साइकिल टकरा गई. इस मामूली सी घटना पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. जब 8वीं कक्षा का छात्र स्कूल के अंदर गया, तो उसे एक अन्य छात्र ने बताया कि उसकी पीठ से खून बह रहा है. यह सुनते ही स्कूल में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने होस्टल में की आत्महत्या, इस साल की आठवीं घटना
चाकू से हमला, खून से लथपथ छात्र
बाद में जांच करने पर पता चला कि 5वीं के छात्र ने विवाद के दौरान चाकू से हमला किया था, जिससे चाकू पीठ को चीरते हुए निकल गया. घटना के तुरंत बाद, स्कूल स्टाफ ने घायल छात्र का प्राथमिक उपचार किया और उसे एमबीएस अस्पताल भेजा.
वहीं, घायल छात्र की मां ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा 8वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए घर से निकला था, लेकिन साइकिल टकराने की मामूली बात पर किसी ने उस पर चाकू चला दिया. चोट इतनी गंभीर थी कि वह परीक्षा भी नहीं दे पाया. घटना के बाद, परिजनों ने गुमानपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार टेलर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को आठवीं कक्षा की परीक्षा थी. इसी दिन आठवीं कक्षा का 14 वर्षीय छात्र दोपहर 12 बजे परीक्षा देने स्कूल गया था. इस दौरान उसका पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र से विवाद हो गया.
इस दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से उसकी पीठ से खून बहने लगा तो उसके स्कूल के ही दूसरे छात्र ने उसे खून बहने की बात बताई. इसके बाद स्कूल शिक्षक को सूचना दी गई और शिक्षक ने उसकी ड्रेसिंग की. फिर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.