श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम क्या आया, एक बेकसूर छात्र की जिंदगी में हलचल मच गई. अब लोग इस छात्र की तस्वीर अपराधी के तौर पर पेश कर रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल इस छात्र का नाम भी रोहित गोदारा है. इस मर्डर केस में रोहित गोदारा का नाम आने पर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी तस्वीरें निकालकर उसे बदनाम कर रहे हैं.
अब इस छात्र रोहित गोदारा ने राजस्थान पुलिस को ट्वीट कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. रोहित गोदारा ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है, "मैं रोहित गोदारा पढ़ाई करने वाला छात्र हूं और अपनी पढ़ाई करता हूं. कल राजस्थान में जो घटना हुई उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है, मुझे बदनाम किया जा रहा है, कुछ लोग मेरी फोटो का उपयोग कर मुझे सोशल मीडिया पर परेशान कर रहे हैं."
मैं रोहित गोदारा पढ़ाई करने वाला छात्र हूं और अपनी पढ़ाई करता हु।कल राजस्थान में जो घटना हुई उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है,मुझे बदनाम किया जा रहा है,कुछ लोग मेरी फोटो का उपयोग कर मुझे सोशल मीडिया पर परेशान कर रहे है।
अत:@PoliceRajasthan कृपया संज्ञान ले @8PMnoCM @bikaner_police pic.twitter.com/HtDQ7e107K— Rohit Godara (@Rohit_BKN) December 6, 2023
रोहित गोदारा ने राजस्थान पुलिस से मांग की है और कहा है कि इस मामले का संज्ञान ले और उसकी मदद करे.
बता दें कि मंगलवार को जयपुर में तब सनसनी मच गई जब कुछ बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी. ये बदमाश पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में शादी का कार्ड देने के बहाने आए और प्वाइंट ब्लैंक रेंज पर गोगामेड़ी को गोली मार दी.
कौन है कनाडा में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा, जिसने ली सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी
इस हत्या के कुछ देर बाद ही गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली. रोहित गोदारा ने लिखा है मैं रोहित गोदारा कपूरीसल, गोल्डी बरार, भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था.
इस पोस्ट में रोहित गोदारा ने अपने कथित दूसरे दुश्मनों को भी चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक रोहित दुबई में रहकर लॉरेंस के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है.
बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का विरोध जताते हुए आज कई संगठनों ने जयपुर में बंद का ऐलान किया है.