scorecardresearch
 

होटलों में हिरण के मांस की सप्लाई... बाड़मेर से शिकारी गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

बाड़मेर में एक साथ 10 हिरणों के शिकार के मामले में पुलिस और वन विभाग ने शिकारी गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है, आरोपी हिरण का मांस होटलों में सप्लाई करते थे. मांस की मांग अधिक थी, इसलिए आरोपी स्थानीय लड़कों को पैसे का लालच देकर हिरण का शिकार कराते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजस्थान के बाड़मेर में एक साथ 10 हिरणों के शिकार के मामले में पुलिस और वन विभाग ने शिकारी गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी हिरण के मांस को होटलों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने 7 आरोपियों को 17 अगस्त तक रिमांड पर लिया है और पूछताछ में जुटी है. मामला बाड़मेर जिले के लीलसर शेरपुर का है.

Advertisement

बाड़मेर डीएफओ सविता दहिया ने बताया कि दो दिन पहले सोमवार सुबह लीलसर गांव के शेरपुर में हिरण के शिकार की सूचना मिली थी. वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां 7 मृत हिरण मिले और कुछ हिरणों के अवशेष भी मिले. हिरणों के शिकार को लेकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

पुलिस और वन विभाग की टीम ने इस मामले में अमराराम, गुलाबा राम, बजरंगा निवासी उदासर गुड़ामालानी, आईदान राम, पुंजाराम, अंबाराम निवासी मांगता धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के बाड़मेर में युवक की अपहरण के बाद हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

होटलों में करते थे मांस की सप्लाई

डीएफओ के अनुसार, आरोपी हिरण का मांस होटलों में सप्लाई करते थे. मांस की मांग अधिक थी, इसलिए आरोपी स्थानीय लड़कों को पैसे का लालच देकर हिरण का शिकार कराते थे. वे हिरण का मांस 200 से 300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से होटलों में सप्लाई करते थे. हिरण लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा वन्यजीव है. विभाग उन लोगों की पहचान कर उनसे पूछताछ कर रहा है, जिन पर वन्यजीव प्रेमियों ने संदेह जताया है.

Advertisement

तीन अलग-अलग गिरोह कर रहे थे काम

डीएफओ ने आगे बताया, बदमाशों ने हिरण का शिकार करने के लिए तीन अलग-अलग गिरोह बना रखे थे और पिछले डेढ़ साल से गिरोह चला रहे थे. एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. साथ ही जांच की जा रही है कि आरोपी हिरण का मांस कहां और किन-किन होटलों में सप्लाई करते थे. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही बड़ा खुलासा हो सकेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement