scorecardresearch
 

जोधपुर: बहन को पटवारी पद पर ज्वाइनिंग के लिए ले जा रहा था भाई तभी SUV ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद जब गांववालों ने कार की तलाशी ली तो उसमें बेसबॉल और हॉकी स्टिक मिले. इस वजह से इस बात का शक गहरा रहा है कि किसी साजिश के तहत तो टक्कर नहीं मारी गई?

Advertisement
X
जोधपुर में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत
जोधपुर में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोधपुर में सड़क हादसा, भाई-बहन की मौत
  • बहन को सरकारी नौकरी की ज्वाइनिंग के लिए ले जा रहा था भाई

राजस्थान के जोधपुर में पटवारी के पद पर ज्वाइनिंग के लिए जा रही एक युवती और उसके भाई को कार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना जोधपुर कमिश्नरेट के लूणी थाना क्षेत्र की है.

Advertisement

एक एसयूवी ने मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की जान चली गई. मृतक की बहन का पटवारी के पद पर चयन हुआ था. भाई उसे लूणी उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्वाइनिंग के लिए लेकर जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया.

घटना के बाद चालक एसयूवी छोड़ कर मौके से भागने लगा जिसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि लूणी और सर गांव के बीच यह हादसा हुआ था. एसयूवी ने दोनों भाई बहनों को पीछे से टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया जिसमें भाई रमेश पटेल और बहन कविता पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. 

मौके पर पहुंचे लूणी थानाधिकारी और एसीपी (बोरानाडा) जयप्रकाश अटल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों भाई-बहन के शवों को मोर्चरी भेज दिया गया.

Advertisement

घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में पटेल समाज के लोग जुट गए. बोरानाडा के एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि ग्रामीणों ने एसयूवी की तलाशी ली तो उसमें बेसबॉल और हॉकी स्टिक मिले जिससे इस बात का शक गहरा रहा है कि किसी साजिश के तहत तो टक्कर नहीं मारी गई?

ग्रामीणों का कहना था कि एक संदिग्ध एसयूवी कई दिनों से इलाके में घूम रही थी, इसके अलावा इस बात का भी अंदेशा है कि क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात का अंजाम देने के लिए बदमाश सक्रिय थे लेकिन बीच में हादसा हो गया. लूणी क्षेत्र में बदमाश और तस्कर लगातार सक्रिय है.

 

Advertisement
Advertisement