scorecardresearch
 

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, जायरीनों की कार पर पलटा टैंकर, 8 लोगों की मौत

Jaipur Road Accident: अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जा रहे जायरीनों की कार हादसे का शिकार हो गई. इसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही एक बाइक सवार युवक भी घायल हुआ है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
पलटे टैंकर को हटाती क्रेन
पलटे टैंकर को हटाती क्रेन

जयपुर से अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जा रहे जायरीनों की कार पर तेल का टैंकर पलट गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटवाया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जयपुर के फागी के रहने वाले थे. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे दूदू नेशनल हाइवे-48 गेजी मोड़ पर हुआ है. यहां से जा रहे तेल से भरे टैंकर का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए वो अल्टो कार से जा भिड़ा. इसके बाद कार पर ही पलट गया.

कार चालक की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

इस हादसे में 20 साल का इसराइल, 20 साल का जाना, 35 साल की हसीना, 23 साल का शकील, 12 साल का मुराद, 8 साल का रोहिना और 14 साल के सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक शकील ने उस समय दम तोड़ दिया जब उसे जयपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था.

पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का दिया भरोसा- विधायक

बता दें कि टैंकर ने अपनी चपेट में एक बाइक सवार युवक को भी ले लिया. उसकी भी हालात काफी गंभीर बनी है. वहीं, हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और विधायक बाबूलाल नागर भी मॉर्चरी पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया.

Advertisement

आरोपी टैंकर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

विधायक ने सड़क निर्माण में बन रहीं पुलियों को हादसे की वजह बताया है. उन्होंने कहा कि 35 किलोमीटर के दायरे में 5 पुलिया बन रही हैं. इससे सड़क खराब हो गई है और हादसे हो रहे हैं. वहीं, पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन शुरू कराया है और आरोपी टैंकर चालक की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement