राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मुंबई के एक कथित अघोरी बाबा ने तंत्र विद्या और अंधविश्वास के जाल में फांसा कर हीरे-जवाहरात के एक कारोबारी से लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के जरिए उसकी पत्नी और बच्चे का भी किडनैप कर लिया है.
उन्हें छोड़ने की बदले में 3 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा है. कारोबारी ने कोर्ट के माध्यम से जवाहरनगर थाने में आशीष अघोरी नाम के बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित कारोबारी अमित ने बताया कि कोरोना काल में उसका पूरा परिवार पूजा-पाठ में व्यस्त रहता था.
इस दौरान यूट्यूब पर उनकी पत्नी चांदनी ने आशीष अघोरी नाम के बाबा के वीडियो देखे. उसमें दिए गए नंबर से संपर्क किया. बातचीत के दौरान अघोरी बाबा ने व्यापारी की पत्नी चांदनी को मां भगवती का रूप बताकर उसके अंदर की शक्तियों का ज्ञान कराने के लिए खुद को उसका गुरु बनाने के लिए दबाव बनाया.
पंचतंत्र की साधना सिखाने का लालच देकर वश में किया
फिर वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान कई मंत्रों का जाप कर जादू-टोना भी किया. यहीं नहीं, उसकी पत्नी को पंचतंत्र की साधना सिखाने का लालच देकर खुद के प्रति आस्था उत्पन्न करने का प्रयास भी किया. इसके बाद धीरे-धीरे बाबा ने उन्हें अपने वश में कर लिया.
अब तक 7 लाख रुपये कारोबारी से ठग लिए हैं
पीड़ित कारोबारी के वकील अमरदीप ने बताया कि 13 जनवरी 2022 को बाबा जयपुर घर पर पहुंचा और बच्चें के लिए पूजा-पाठ करने का ढोंग रचकर अमित की पत्नी चांदनी को बरगलाकर पहले 4 लाख रुपये ऐंठ लिए और 12 फरवरी को मेले में इलाहाबाद बुलाकर महामंडलेश्वर की उपाधि दिलवाने का झांसा दिया.
इसके बाद बाबा ने फिर अपने साथी दीपक दुबे के जरिए पति-पत्नी को महामंडलेश्वर की उपाधि दिलवाने के नाम पर 1 लाख रुपये ठगे. फिर परिवार को श्राप देने का भय दिखाकर 1 लाख रुपये और ऐंठे. ऐसा कर तांत्रिक 7 लाख कारोबारी से हड़प लिए.
फ्लाइट की टिकट भेजकर मां-बेटे को बुलाया मुंबई
कारोबारी के वकील अमरदीप ने बताया कि पिछले साल 10 नवंबर को जब पीड़ित अमित अपने घर लौटा, तो पत्नी चांदनी और 10 साल का बेटा गायब थे. पत्नी को कॉल किया, तो उसने बताया कि बाबा ने फ्लाइट का टिकट बनवाकर भेजा है. वह बेटे के साथ मुंबई के आश्रम में है. उसके बाद से कथित अघोरी बाबा ने मां-बेटे को डरा-धमकाकर मुंबई में बंधक बनाकर रखा है.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
जब पीड़ित ने कथित बाबा से संपर्क किया तो पत्नी और बच्चे को सकुशल छोड़ने के बदल 3 करोड़ रुपये की मांग की और चेतावनी दी की यदि पुलिस में रिपोर्ट दी तो मां-बेटे को जान से मारकर की धमकी भी दी. अब पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.