राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पत्तीपुरा में गंभीर मामला सामने आया है. स्कूल के शारीरिक टीचर और एक क्लर्क पर छात्राओं को मोबाइल पर कथित आपत्तिजनक मैसेज भेजने और कक्षाओं में उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है. इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है.
जानकारी के मुताबिक, स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को शारीरिक टीचर और क्लर्क द्वारा मोबाइल पर कथित मैसेज भेजे गए. इसके अलावा छात्राओं ने आरोप लगाया कि कक्षा में पढ़ाई के दौरान भी उनके साथ अभद्रता और डराने-धमकाने जैसी हरकतें की जाती थीं. जब छात्राओं ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया, तो ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा.
ये भी पढ़ें- धौलपुर: छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, केस दर्ज
पूर्व विधायक ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी शिकायत
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब ये कथित मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण बसेड़ी के पूर्व बीजेपी विधायक सुखराम कोली के पास पहुंचे और उनसे इस मामले में दखल देने की अपील की. पूर्व विधायक सुखराम कोली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की. इसके बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जो पूरे मामले की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करेगी.
ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ा, पुलिस थाने तक पहुंचे
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बसेड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की योजना बनाई. लेकिन इससे पहले आरोपी शारीरिक टीचर और क्लर्क गांव के बुजुर्गों के पास राजीनामा करने पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस थाने पहुंचे परिजन फिलहाल वापस लौट गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुधारानी मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी सूक्खो देवी के निर्देश पर तहसीलदार बृजेश कुमार और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मीणा विद्यालय पहुंचे.
लेकिन जांच टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी टीचर और क्लर्क विद्यालय छोड़कर भाग गए. अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्हें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि आरोपी टीचर और क्लर्क को तुरंत स्कूल से हटाया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया, हमें शिकायत मिली थी कि स्कूल के शारीरिक टीचर और क्लर्क छात्राओं को कथित मैसेज भेज रहे थे और कक्षाओं में उनके साथ अभद्रता कर रहे थे. जब हम जांच के लिए स्कूल पहुंचे, तो दोनों आरोपी वहां मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
दोषियों को मिले सख्त सजा- बीजेपी नेता
बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सुखराम कोली ने कहा कि, ग्रामीणों ने मुझसे स्कूल में कार्यरत टीचर और क्लर्क की शिकायत की थी. मैंने तुरंत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया. यह बेहद गंभीर मामला है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.