राजस्थान के अलवर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र को टीचर ने पीटा. जिससे उसके कान का पर्दा फट गया. छात्र ने कई दिनों तक इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. जब दर्द असहनीय हो गया, तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां सच्चाई सामने आई.
13 वर्षीय उदित डबास आठवीं कक्षा का छात्र है, 1 मार्च को क्लास में दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था. इसी दौरान स्कूल की शिक्षिका अर्शदीप ने उसे और अन्य छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान उदित के कान में गंभीर चोट लगी, लेकिन डर की वजह से उसने घर पर कुछ नहीं बताया.
टीचर की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा
तीन दिन बाद जब उसके कान में तेज दर्द होने लगा, तो उसकी मां उसे ईएनटी डॉक्टर के पास ले गईं. जांच में पता चला कि उसके कान का पर्दा फट चुका है और तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है. डॉक्टरों ने सर्जरी कर उदित का इलाज किया.
जब मां अनीता को पूरी घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने अरावली विहार थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने टीचर अर्शदीप और स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पीड़ित छात्र के बयान दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उदित का कहना है कि घटना के बाद से वह डरा हुआ है और अब स्कूल जाने में भी घबराहट महसूस करता है. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.