scorecardresearch
 

बूंदी: मामूली कहासुनी में टीचर की बेरहमी से हत्या, दो महीने बाद होनी थी शादी

बूंदी में मामूली कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया. जहां 26 वर्षीय टीचर मनीष मीणा पर बदमाशों ने लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मनीष दो महीने बाद शादी होनी थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और शहर में गुस्से का माहौल है.

Advertisement
X
मनीष मीणा की पीट-पीटकर हत्या (फाइल-फोटो)
मनीष मीणा की पीट-पीटकर हत्या (फाइल-फोटो)

राजस्थान के बूंदी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी में एक टीचर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना लंका गेट अंबेडकर सर्किल की है. 26 वर्षीय मनीष मीणा, जो सिंती गांव के रहने वाले थे और सोंधिया की झोपड़ियां स्थित सरकारी स्कूल में टीचर थे, सोमवार रात अपने दोस्त के साथ लंका गेट चौराहे के पास एक ढाबे पर खाना खाने गए थे.

Advertisement

इसी दौरान मनीष का हाथ एक व्यक्ति से टच हो गया, जिससे कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई. लोगों ने मामला शांत करवाया और युवकों ने मनीष को देख लेने की धमकी दी. इसके बाद मनीष और उसके दोस्त ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे, तभी अंबेडकर सर्किल के पास बदमाशों ने मनीष पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों और हथियार से हमला कर दिया. 

लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या

मनीष को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पूरे बूंदी शहर में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोग कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस ने समझाइश देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बूंदी के एसपी राजेंद्र मीणा ने कहा कि शुरुआती जांच में मामूली कहासुनी का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है. सभी होटलों और ढाबों की तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement