scorecardresearch
 

Video: सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर, बच्चों पर बरसाए डंडे, फिर...

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर विजय कुमार को शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों के साथ मारपीट करने पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. नशे में धुत टीचर ने ग्रामीणों को धमकाया और खुद को डॉन बताया. शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मेडिकल टेस्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

राजस्थान के बाड़मेर में सरकारी स्कूल के एक टीचर शराब पीकर स्कूल आया और बच्चों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो वे टीचर को समझाने पहुंचे. लेकिन, नशे में धुत टीचर ग्रामीणों को यह कहकर धमकाने लगा कि वह उनके खिलाफ केस दर्ज करवा देगा. पूरी घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे के कुकनो की ढाणी के प्राथमिक सरकारी स्कूल की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों को सूचना मिली कि सरकारी स्कूल का टीचर विजय कुमार शराब पीकर स्कूल आया है और उसने कुछ बच्चों के साथ डंडे से मारपीट भी की है. इसके बाद ग्रामीण स्कूल पहुंचे और टीचर विजय कुमार को पकड़कर कुर्सी पर बैठा दिया. ग्रामीणों ने जब टीचर को बताया कि स्कूल में शिक्षा विभाग के अधिकारी आ रहे हैं, तो टीचर कहने लगा कि मैं यहां का डॉन हूं. 

ये भी पढ़ें- युवक ने नाबालिग की मांग भरी और बनाई Reel... फिर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

पानी की बोतल में शराब मिलाकर लाया था स्कूल 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल का टीचर विजय कुमार शराब पीकर स्कूल आया था और पानी की बोतल में शराब मिलाकर लाया था. स्कूल में शराब से भरी पानी की बोतलें और नाश्ते के पैकेट भी मिले. टीचर ने कहा मैं तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ग्रामीण कह रहे हैं कि तुम शराब पीकर स्कूल आते हो? टीचर ने लड़खड़ाती आवाज में मना किया. इसके बाद टीचर ग्रामीणों से कहने लगा कि तुम हमें परेशान कर रहे हो, सरकारी काम में बाधा डाल रहे हो. मैं चार बजे जाकर केस दर्ज करवाऊंगा.

Advertisement

देखें वीडियो...

ग्रामीणों ने कहा, तुम्हारे पैर लड़खड़ा रहे हैं. इसपर टीचर ने कहा, मेरे पैर लड़खड़ा रहे हैं या नहीं, मैं मेडिकल करवाऊंगा. फिर ग्रामीणों ने कहा. तो जाओ मेडिकल करवाओ. वहीं, पूरी घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे. उन्होंने कहा कि टीचर का मेडिकल करवाया जाएगा और पूरे मामले की जांच की जाएगी.

ग्रामीणों का आरोप टीचर ने बच्चों को पीटा

ग्रामीण केहराराम का कहना है कि आलपुरा ग्राम पंचायत के कूकन की ढाणी प्राथमिक सरकारी स्कूल का टीचर विजय कुमार शुक्रवार को शराब पीकर स्कूल आया था. उसके हाथ में पानी की बोतल थी और टीचर ने उसमें शराब मिला रखी थी. विजय कुमार ने स्कूल आते ही बच्चों को डंडे से पीटा. पिटाई में एक बच्चे और दूसरे बच्चे के हाथ पर चोट के निशान भी आए हैं. केहराराम का कहना है कि जब हम ग्रामीण स्कूल पहुंचे और टीचर से बच्चों की पिटाई का कारण पूछा तो टीचर ने हमारे साथ भी बदसलूकी शुरू कर दी.

नशे में पाए जाने पर होगी कार्रवाई

पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) ओमप्रकाश का कहना है कि टीचर के नशे में होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजा गया. टीचर का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. मेडिकल चेकअप में शराब पाई जाने पर टीचर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement