राजस्थान के कोटा में सरकारी स्कूल के टीचर ने आठवीं क्लास के छात्र को इतनी जोर से थप्पड़ मारे कि उसके चेहरे पर पांच टांके आए हैं. बच्चे ने अपने पिता को बताया कि टीचर ने हाथ में कड़ा पहना हुआ था जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट लगी. आरोप है कि टीचर ने पहले छात्रों को लोहे की सीढ़ी उठाने के लिए बुलाया जब वह नहीं उठा पाए तो क्लास में उन्हें बुलाकर पीटा गया.
यह घटना सुकेत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की है. पीड़ित पिता ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो वो दौड़े-दौड़े स्कूल गए और वहां उन्होंने देखा कि उनके बेटे के चेहरे से खून बह रहा था. तुरंत ही वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. शिक्षक के हाथ में पहने कड़े से बच्चे के गाल पर गंभीर चोट आईं. जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद छात्र के परिजन और ग्रामीण आक्रोश में है.
टीचर ने 8वीं के छात्र को जड़े थप्पड़
पीड़ित ने बताया कि वो महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का छात्र है. सर ने तीन चार बच्चों को लोहे की सीढ़ी उठाने के लिए बुलाया था. लेकिन वो सीढ़ी उठा नहीं पाए. जिसके बाद टीचर ने उसे क्लास में बुलाया और तीन, चार थप्पड़ जड़ दिए और कड़े से उसका चेहरे पर कट लग गया. इस मामले पर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.
पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
घायल छात्र विनय राठौड़ के पिता मनोज ने बताया कि मारपीट की सूचना पर अस्पताल पहुंचे थे. जहां विनय के गाल पर चोट के निशान थे. डॉक्टर ने 4 टांके लगाकर उसका इलाज किया. विनय अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पड़ता है. जहां शिक्षक शम्भू दयाल ने टेबल गिरने की बात को लेकर बच्चे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.