scorecardresearch
 

राजस्थान: 6 महीने से छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था टीचर, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, फिर...

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इसको लेकर शनिवार को स्कूल के बाहर ग्रामीणों के साथ छात्राओं के परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल के गेट को बंद कर दिया और टीचर को बर्खास्त करने की मांग की. वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते परिजन और ग्रामीण.
स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते परिजन और ग्रामीण.

राजस्थान के हनुमानगढ़ से शिक्षा विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि टीचर उनके साथ 6 महीने से छेड़छाड़ कर रहे हैं. इसको लेकर शनिवार को स्कूल के बाहर छात्राओं के परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल बंद कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रावतसर-पल्लू मेगा हाईवे पर स्थित गांव पूरबसर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कार्यरत हिंदी के एक टीचर 6 महीने से स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था. स्कूल की कुछ छात्राओं ने टीचर की इस शर्मसार घटना के बारे में परिजनों को बताया.

ये भी पढ़ें- 5वीं की छात्रा से गंदी हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

'सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन स्कूल पहुंचे'

इसके बाद शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर दी और आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस घटनाक्रम के दौरान आरोपी टीचर स्कूल में ही था. पूरा घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन स्कूल पहुंचे.

'टीसी काटने का डर दिखाकर की गलत हरकतें'

इसके बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन ने परिजनों से बात की. उन्होंने पुलिस को बताय कि टीचर जयप्रकाश बीतें 6 महीनों से स्कूल में 9वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को परेशान कर रहा है. टीसी काटने का डर दिखाकर गलत हरकतें करने की कोशिश भी की है. 

Advertisement

'आरोपी टीचर को पल्लू पुलिस ने किया गिरफ्तार'

इसके बाद शिक्षा अधिकारी दुलीचंद शर्मा और अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी मुकेश सोनी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपी टीचर को पल्लू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पल्लू थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला भी दर्ज किया गया है. वहीं, शिक्षा विभाग ने भी आरोपी टीचर को सस्पेंड करने के लिए पत्र लिखा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement