देश के कुछ इलाकों में एक बार फिर से जबर्दस्त शीतलहर के लौटने की बात कही जा रही है, वहीं क्या इस कोल्ड ब्लास्ट की स्थिति पैदा होनी शुरू हो गई है? दरअसल शनिवार को राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में न्यूनतम तापमान माइनस यानी शून्य से नीचे -3.5 डिग्री नीचे रिकॉर्ड करने की बात सामने आई है. राजस्थान के प्रादेशिक मौसम सेंटर ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें इस तापमान का जिक्र किया गया है.
लेकिन केंद्रीय मौसम विभाग ने लोकल तापमान को अपनी ऑब्जर्वेटरी का नहीं माना है. मौसम विभाग ने आधिकारिक वक्तव्य जारी करके कहा है कि फतेहपुर शेखावटी का तापमान राज्य सरकार के एक कृषि विश्वविद्यालय की ऑब्जर्वेटरी ने दर्ज किया है, जिसकी सत्यता मौसम विभाग सत्यापित नहीं कर सकता है. लेकिन सुबह मौसम विभाग ने जो न्यूनतम तापमान की लिस्ट जारी की थी, उसमें राजस्थान के ही एक शहर चूरू में 0 से लगभग 1 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया था.
राजस्थान में क्यों गिर रहा तापमान?
मकर संक्रांति के आसपास दिल्ली और उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि तापमान शून्य के आसपास दर्ज किया जाएगा. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बर्फीली हवाएं पहाड़ों से दिल्ली का रुख कर रही हैं और चूंकि यह सब कुछ वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हुआ है, इसलिए पहले तापमान राजस्थान के मैदानी इलाकों में गिरना शुरू हो गया है.
मिनिमम और मैक्सिमम दोनों तापमानों में गिरावट
अनुमान के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान भी गिरने लगा है. दिल्ली में दिन के तापमान में बीते दिन के मुकाबले 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में तेजी से गिरावट आएगी. पहाड़ों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी.