राजस्थान के सवाई माधोपुर (sawai madhopur) में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने मंदिर में घुसकर पहले महंत और उनके शिष्य को नशीली चीज सुंघाकर बेहोश किया. इसके बाद दानपात्र से लाखों का कैश और पुजारियों के मोबाइल चोरी कर लिए. इसी के साथ चोर मंदिर का सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बीते दिनों रात को चोरी हो गई थी. इस घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. चोरों ने मंदिर के महंत विष्णुदास और उनके शिष्य को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया था. इसके बाद मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर मंदिर के दानपात्र से लाखों के कैश सहित दोनों संतों के मोबाइल और मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए थे.
इस घटना के बाद से ही संत विष्णुदास महाराज की हालत नाजुक बनी हुई है. वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर आज बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों ने कलेक्टर के साथ ही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, कहा- चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है, लेकिन एक बार भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. किसी भी चोरी की घटना का आज तक कोई खुलासा नहीं किया.
हाल ही में पंचमुखी मंदिर के महंत को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल मंदिर के महंत आईसीयू में हैं. इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.