scorecardresearch
 

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में तनाव, बेकाबू हुई भीड़, जमकर हुई पत्थरबाजी

राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में 2 गुटों के बीच जबरदस्त तनाव की खबर सामने आ रही है. यहां वोटिंग के दिन दो गुटों के बीच हुए तनाव के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई. लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए. सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचक हालात काबू में कर लिए हैं.

Advertisement
X
तनाव के बाद मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच गई है
तनाव के बाद मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच गई है

राजस्थान में आज 199 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था कि फतेहपुर शेखावाटी से हिंसा की खबर सामने आ गई. यहां 2 गुटों के बीच जबरदस्त तनाव पैदा हो गया गया. वोटिंग के दिन दो गुटों के बीच हुए तनाव के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई. 

Advertisement

जमकर हुई पत्थरबाजी

यहां एक घंटे तक अफरातफरी मची रही है. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और पत्थर फेंकने वाले भागते नजर आए. हालात शांत होने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया है. तनाव यहां कुछ ही देर रहा लेकिन इस दौरान हुई जबरदस्त पत्थरबाजी से सड़क भर गई. लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए. फिलहाल मौके पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान वहां तैनात हैं. और हालात को काबू में कर लिया है.

199 सीटों पर हो रहा है मतदान

आपको बता दें कि आज ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य की 200 सीटों में से आज 199 सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी  गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के कारण वोटिंग नहीं हो रही है.

Advertisement

 राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है. जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, "शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement