scorecardresearch
 

राजस्थान के भीलवाड़ा में तनाव... मंदिर में मिले पशुओं के अवशेष, हिरासत में लिए गए 8 लोग

भीलवाड़ा में रविवार को एक मंदिर में पशुओं के अवशेष मिले थे. रविवार को हुई इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पथराव किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. वहीं, विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठ गए हैं.

Advertisement
X
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करती पुलिस.
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करती पुलिस.

राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार को एक मंदिर में पशुओं के अवशेष मिले. इससे शहर का सांप्रदायिक सौहार्द लगातार दूसरे दिन भी बिगड़ा है. इससे शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठ गए हैं. 

Advertisement

दरअसल, रविवार को हुई इस घटना के बाद गुस्साए लोगों द्वारा पथराव करने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत से मुलाकात के बाद हरि सेवा धाम के महंत महामंडलेश्वर हंसा राम ने बताया कि पुलिस ने 2 दिन का समय मांगा है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर हम इस मामले की तह तक पहुंचेंगे और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP: गुना में 150 पशुओं के अवशेष मिलने पर हंगामा, गौ सेवकों का दर्द- सरकारी हमारी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं!

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है, लेकिन जब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो जाती, तब तक बुलडोजर कैसे चलेगा. महंत हंसा राम ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने अभी उदयपुर में बुलडोजर चलाया है. इस बारे में मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया गया है. हिंदू समाज भी प्रशासन से कॉपरेट करें, ताकि आरोपियों का पता चल सकें. अभी प्रशासन जन्माष्टमी के त्यौहार में व्यस्त है. आज रात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग.

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

भीलवाड़ा शहर के निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा देगी. उनकी पहचान होने के बाद हम चाहते हैं कि उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए. 

घटना को अंजाम देने वालों को जल्द पकड़ा जाएगा

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि एक धार्मिक स्थल पर पशु अवशेष फेंके गए हैं. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध किया. इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की गई है. समझाइश के बाद वे इस बात पर सहमत हुए कि इसके पीछे जो भी है उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है. प्रभावित क्षेत्र में बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस घटना को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. 

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग.
आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में कल हुई घटना के क्रम में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है. इसमें आठ संदिग्धों को राउंडअप किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हमारी जांच चल रही है. हम जल्द ही इसका खुलासा करेंगे. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement

संदिग्ध लोगों से की जा रही है पूछताछ

एसपी राजन दुष्यंत ने आगे बताया कि रविवार दोपहर 11-12 बजे कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक मंदिर के बाहर पशु के अवशेष रखे हैं. भीलवाड़ा शहर की जनता से अपील है कि हम इसमें तुरंत कार्रवाई करेंगे और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी. साथ ही हम असामाजिक तत्वों के प्रति सतर्क हैं जो माहौल खराब करने या किसी भी तरह से भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. अगर किसी ने सड़क पर भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह से भीलवाड़ा की शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement