scorecardresearch
 

LPG गैस टैंकर में रिसाव के बाद मचा हड़कंप, दहशत में भागे लोग, मिनटों में खाली हो गया 500 मीटर का एरिया

टैंकर से गैस लीकेज होते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. गैस लीक की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए. आसपास के करीब 500 मीटर एरिया तक सभी ढाबा संचालक और होटल मालिकों को अपनी बिल्डिंग खाली करने के निर्देश दिए गए.

Advertisement
X
हाइवे पर पलटा गैस से भरा टैंकर.
हाइवे पर पलटा गैस से भरा टैंकर.

Rajasthan News: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे-48 पर कोटपूतली के पास सोमवार की रात 1 बजे एलपीजी गैस से भरा टैंकर सर्विस रोड पर पलट गया. गैस टैंकर गुजरात के कांडला पोर्ट से रोहतक जा रहा था, जिसमें 17 टन एलपीजी गैस से भरी थी. लेकिन अचानक एक गाड़ी के कट मारने से टैंकर बेकाबू होकर सर्विस लाइन पर उलट गया. टैंकर पलटने पर आसपास के होटल वाले मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

इसके बाद रातभर टैंकर सर्विस रोड पर पड़ा रहा लेकिन किसी को आभास नहीं था कि टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई है. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे पुलिस की मौजूदगी में दो क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया जा रहा था. इस दौरान टैंकर से गैस लीकेज होते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. गैस लीक की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए. आसपास के करीब 500 मीटर एरिया तक सभी ढाबा संचालक और होटल मालिकों को अपनी बिल्डिंग खाली करने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद तो मानो हड़कंप मच गया और हर कोई इधर-उधर भागने लगा. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपूतली-बहरोड़ से चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची ंऔर पानी डालकर रिसाव को रोकने की कोशिश की. फायर सेफ्टी अधिकारी सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि रिसाव नहीं रुकने पर एचपी कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गई है. टैंकर में करीब 17 टन गैस है, इसके लिए रिसाव को देखते हुए काम को बंद कर दिया है, जबकि डेढ़ किलोमीटर एरिया को सेंसिटिव जोन में लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement