राजस्थान के अलवर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने गोगा बाबा के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर में भगवान को चढ़ाए गए रेसगारी तक लेकर चला गया. उसने मंदिर में रखे दानपात्र को लोहे की रॉड से तोड़ दिया. फिर दानपात्र में रखे पैसों को कपड़े की पोटली में बांधकर ले गया. यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मुंडावर थाना क्षेत्र के शिरोड़ कला गांव में एक नकाबपोश चोर ने रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर गांव में स्थित गोगा बाबा के मंदिर में पहुंचा. वहां उसने सबसे पहले मंदिर के थाल में रखे पैसे चुराए. इसके बाद उसने दानपात्र को उल्टा करके पैसे निकालने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- पूजा करने के बहाने गया मंदिर, फिर मूर्ति चोरी कर भागने लगा चोर... 2 गिरफ्तार
वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
मगर, जब वह सफल नहीं हुआ, तो वह मंदिर से बाहर चला गया और कुछ देर बाद लोहे की रॉड लेकर वापस अंदर आया. उसने दानपात्र का ताला तोड़ा और दानपात्र से पैसे निकालकर मंदिर में रखे कपड़े में बांधकर फरार हो गया. चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अगले दिन जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.
देखें वीडियो...
CCTV रिकॉर्डिंग की मदद से चोर की तलाश
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से चोर की तलाश शुरू कर दी है. चोर ने चोरी के दौरान मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. इसलिए पुलिस को उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है. उधर, ग्रामीणों ने इस चोरी की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. ऐसे में पुलिस पर दबाव बढ़ गया है और पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.