राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा थाना क्षेत्र के दुगारी कस्बे में नए साल का जश्न मनाने बाहर गए एक परिवार के घर पर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया. यह घटना 1 जनवरी की रात करीब 1:45 बजे की है. चोर घर में घुसे और वहां रखे 65 तोला सोने के आभूषण, 25 किलो चांदी और 6 लाख रुपये नकद चुरा ले गए. चोरी का यह पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर घर में दाखिल होते हुए नजर आ रहे हैं. वो पहले घर की रेकी करते हैं और फिर कमरों में घुसकर बहुमूल्य सामान चुरा लेते हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गए.
चोरों ने दिया चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम
नववर्ष मनाने बाहर गए परिवार जब सुबह घर लौटे, तो घर के टूटे हुए ताले और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही नैनवा थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और चोरों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना के बाद अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है.