राजस्थान के जयपुर से एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने चेहरे को हेलमेट और कपड़े से छुपा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मामला करधनी इलाके का है. बैनाड रोड पर स्थित इलेक्ट्रिक और सेनेटरी के शोरूम को निशाना बनाया और लाखों रुपए का सामान चोरी करके ले गए. जानकारी के मुताबिक, एक चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ मोड़ दिया. इसके बाद दुकान पर लगे शटर का लॉक नीचे से तोड़ दिया. फिर दुकान के अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- UP: 'साहब, महंगे शौक हैं, कैसे पूरे होंगे...', पुलिस से बोले गाड़ियां चोरी करने वाले 2 शातिर
दो लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोरी
चोर दुकान से दो लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोरी करके ले गए हैं. चोरी के दौरान एक चोर दुकान के अंदर चोरी को अंजाम दे रहा था, तो दूसरा चोर दुकान के बाहर मौजूद था. ताकि आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख सकें. इसी बीच एक चोर दुकान के अंदर से सामान चुराकर दूसरे दोस्त को पकड़ाता गया. फिर दोनों चोर चोरी करके मौके से फरार हो गए.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस का कहना है कि मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि चोरों का आईडेंटिफाई करके पकड़ा जाए. इस पूरी वारदात के मामले में प्रदीप अग्रवाल ने पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई है. जल्द ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.