scorecardresearch
 

120 की स्पीड, टर्न लेते ही एक्सीडेंट... तीन बेस्ट फ्रेंड ने एक साथ तोड़ा दम

जयपुर कार हादसे में चार की मौत हो चुकी है और दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस का कहना है ओवर स्पिडिंग के कारण हादसा हुआ है. हालांकि, पुलिस अभी तक हादसे की मुख्य वजह नहीं बता सकी है. वहीं, मृतक लड़कियों के परिजनों ने वनस्थली विद्यापीठ के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
जयुपर कार हादसे में तीन सहेलियों की मौत.
जयुपर कार हादसे में तीन सहेलियों की मौत.

राजस्थान के जयपुर में बीती 1 मई की रात को हुआ भीषण सड़क हादसा पुलिस के लिए मिस्ट्री बन चुका है. पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि हादसे की असल वजह क्या रही. इस सड़क हादसे में लग्जरी ऑडी कार के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं 3 युवतियों और 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई.  साथ ही 2 युवक गंभीर घायल हैं जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें है. 

Advertisement

मृतकों में तीनों युवतियां बेस्ट फ्रेंड थीं जो हमेशा एक साथ ही रहती थीं और एक ही क्लास में पढ़ाई करती थीं. यहां तक की सभी इनकी दोस्ती की तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन एक सड़क हादसे ने सब कुछ बदल कर रख दिया. 

एमपी, यूपी और केरल की रहने वाली थीं लड़कियां

हादसे में मध्यप्रदेश की रहने 24 वर्षीय अंशिका, केरल के टोफिल अर्नाकुलम की 23 वर्षीय धनुषा, उत्तरप्रदेश के मेरठ की 24 वर्षीय आर्या और जयपुर के 27 वर्षीय राजेश ताखर की मौत हो गई. वहीं, जयपुर के ही 27 वर्षीय यशकुमार और 26 वर्षीय शुभ शर्मा गंभीर घायल हैं.

तीनों युवतियां जयपुर के वनस्थली विद्यापीठ में बीकॉम सेकेंड ईयर की स्टूडेंट्स थीं. इनके परिवार वाले भी तीनों की फ्रेंडशिप से वाकिफ थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि दोस्ती का ऐसा खौफनाक अंत होगा, जिससे परिजन हमेशा-हमेशा के लिए टूट जाएंगे.

Advertisement

दो दिन से नहीं आया था बेटी का कॉल

सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन जयपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी बेटियों के शव लेने के लिए पहुंचे. मृतक अंशिका के पिता अनिल मिश्रा बताते है कि रोजाना बेटी कॉल करके बताती थी, लेकिन दो दिन से फोन नहीं आया और जब आया तो मनहूस खबर लेकर आया, जिसने हम सबको तोड़ कर रख दिया.

देखें वीडियो...

बेटी की मौत का मिला सरप्राइज

वहीं, मृतका धनुषा के पिता सुनील का कहना है कि बेटी ने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने की बात कही थी साथ ही कहा था कि अगले दिन बड़ा सरप्राइज दूंगी, लेकिन ऐसा सरप्राइज होगा सोचा नहीं था.

वनस्थली विद्यापीठ के मैनेजमेंट से नाराजगी

कार हादसे में जान गंवाने वाली आर्या के दादा केके जायसवाल ने कहा कि वनस्थली विद्यापीठ के मैनेजर से काफी नाराज हैं. कैसे बिना परिजनों को पूछे बच्चियों को रात में बाहर जाने दिया. उनका कहना है कि इसको लेकर वह सरकार से यूनिवर्सिटी की शिकायत करेंगे.

क्षतिग्रस्त ऑडी कार.
क्षतिग्रस्त ऑडी कार.

पुलिस की जांच पर सवाल

इतना बड़े भीषण सड़क हादसा को लेकर की जा रही पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहें है. पुलिस इसे सामान्य सड़क हादसा बताकर जांच कर रही है, जबकि हकीकत कुछ और ही है. पुलिस अब तक यह भी पता नहीं लगा पाई है की हादसे की असली वजह क्या रही. पुलिस के मुताबिक गाड़ी की स्पीड 120 किमी के करीब थी, टर्न लेने के दौरान गाड़ी डिवाइडर से टकराई थी.

Advertisement

अजमेर से जयपुर आ रहे सभी

गौरतलब है कि 1 मई की सुबह 3 बजे के करीब जयपुर के चाकसू में रिंग रोड़ पर ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से जा भिड़ी थी. कार सवार तीन युवक और तीन लड़कियां सवार थे और अजमेर से जयपुर की तरफ लौट रहें थे.

जयपुर के लिए टोंक रोड़ पर टर्न लेते वक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी. इसके बाद गाड़ी दो-तीन बार पलट गई थी. कार के एयर बैग भी खुल गए थे, लेकिन चार लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement