राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतक कार में सवार होकर अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे.
बांदीकुई के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुरेंद्र मलिक के अनुसार, कार हाईवे पर तेज रफ्तार में थी और गाय से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई.
SHO मलिक ने कहा, 'जब कार में सवार लोग वाहन को हुए नुकसान को देखने के लिए उतरे, तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी और एक अन्य ट्रक इन लोगों को कुचल दिया.
पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार सुबह दौसा जिले के बांदीकुई के उन्नबदा गांव के पास हुआ. हादसे में अहमदाबाद निवासी हंसमुख (32), उनकी पत्नी सीमा (30) और उनके रिश्तेदार मोहनलाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हंसमुख की बहन नीता (32), नीलम (26) और ड्राइवर दिनेश (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि हंसमुख के एक अन्य रिश्तेदार किरीट भाई और दो और तीन साल के दो बच्चों को इस घटना में मामूली चोटें आईं हैं.
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के सवाई माधोपुर के हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया था जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक ट्रक चालक की लापरवाही ने 6 जिंदगियां छीन ली.