राजस्थान के करौली में एक दर्दनाक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. करौली जिले में धार्मिक यात्रा पर निकले तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके बाद कटने की वजह से उनकी जान चली गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक नारौली डांग स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अभिजीत कुमार ने बताया कि श्याम (14), दर्शन उर्फ कालू (41) और तरूण (31) गुरुवार रात सपोटरा उपखंड के नीमोदा स्टेशन के पास दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
एसएचओ ने कहा कि लोको पायलट ने नीमोडा स्टेशन मास्टर को घटना के बारे में सूचित किया, उन्होंने कहा कि तीनों गंगापुर से रणथंभौर के एक मंदिर तक 'पदयात्रा' (धार्मिक तीर्थयात्रा) पर जा रहे थे. अभिजीत कुमार के मुताबिक, बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव होने के कारण वो रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे.
बताया गया कि पीड़ित गंगापुर सिटी की हरिजन बस्ती के थे और उनके परिवारों को शुक्रवार सुबह इस घटना को लेकर सूचिना दी गई. बता दें कि इससे पहले इसी साल जयपुर में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर भी एक हादसा हुआ था जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी . ये लोग भी तीर्थ यात्रा पर निकले थे.
श्रद्धालुओं से भरी इको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी थी. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक घर लौटने के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ये कार सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.