scorecardresearch
 

Rajasthan: तीन बार 10वीं फेल फर्जी महिला थानेदार गिरफ्तार, कर चुकी है लाखों की ठगी

चूरू में नकली महिला थानेदार बनकर एक युवती ने लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने आरोपी अंजू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस की वर्दी और कार्ड भी बरामद किया. आरोपी ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर कई लोगों को ठगा. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अंजू शर्मा 10वीं क्लास में तीन बार फेल हो चुकी है.

Advertisement
X
फर्जी महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार
फर्जी महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राजस्थान के चूरू जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक नकली महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने खुद को दिल्ली पुलिस का एसआई बताकर लाखों रुपये की ठगी की है.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अंजू शर्मा 10वीं क्लास में तीन बार फेल हो चुकी है. वो पिछले तीन साल से पुलिस अधिकारी बनकर चूरू, हनुमानगढ़, फतेहाबाद, सिरसा और पानीपत के लोगों को धोखा दे रही थीं. पुलिस ने अंजू के पास से फर्जी पुलिस कार्ड, वर्दी और वीआईपी सुविधा के कार्ड बरामद किए हैं. 

फर्जी महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार 

साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि 24 वर्षीय अंजू शर्मा देवगढ़ गांव की निवासी है. बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूलती थी. पुलिस ने गोपनीयता से जांच कर अंजू शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद पता चला कि वह दिल्ली में रहकर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को ठग रही थी.

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि अंजू ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की भर्ती के नाम पर बनड़ा निवासी अर्जुनलाल नाई से 12.93 लाख रुपये ठग लिए थे. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने फर्जी महिला थानेदार अंजू को गिरफ्तार किया है. अंजू के मोबाइल से दिल्ली पुलिस की वर्दी में खुद के वीडियो भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

लाखों की ठगी को दे चुकी है अंजाम 

थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि अंजू ने ठगी के पैसों से एक साल पहले हरियाणा में धूमधाम से शादी की थी और अपने शौक पूरे करने के लिए इस अपराध को अंजाम देती थी. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement