राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में स्थित बाल सुधार गृह (juvenile home) से 4 बाल अपचारी फरार हो गए. चारों ने सुरक्षाकर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया था. इस मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है.
बाल सुधार गृह के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी से पानी पीने की इच्छा जताई थी. इसके बाद पानी पिलाने के लिए जैसे ही गेट खोला गया तो बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और वे मौके से फरार हो गए. इस घटना में सुरक्षाकर्मी की लापरवाही भी कह सकते हैं, क्योंकि जब वह पानी पिला रहा था तो उसने सुधार गृह की बैरक का पूरा गेट खोल दिया था, जबकि एक-एक करके पानी पिलाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: MP: चाइल्ड केयर होम से भागे 6 बाल अपचारी, पूर्व DGP की नातिन अक्षया यादव हत्याकांड केस में थे बंद
बाल अपचारियों के फरार होने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंख में मिर्च पाउडर डाला और वे फरार हो गए.
इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके बाद टीमों का गठन कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी गई.
निरीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि फरार हुए बाल अपचारी अलग-अलग संगीन अपराधों में बाल सुधार गृह में बंद थे. कुछ दिन पहले यहां आए थे. कोई चोरी के इल्जाम में तो कोई दूसरे आरोप में बंद था. बाल सुधार गृह में कुल 9 बाल अपचारी थे, जिसमें से 4 फरार हो गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.