राजस्थान के टोंक में तेरह साल के छात्र की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. छात्र का शव कुए में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जयपुर से पुलिस का खोजी कुत्ता भी बुलाया गया है. जल्द ही आरोपी का पता चल जाएगा और उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
मामला मेहंदवास थाना क्षेत्र के गांव नवाबपुरा का है. यहां का रहने वाला छात्र अमरीश शनिवार शाम स्कूल से आने के बाद साइकिल से अपने खेत से बेर तोड़ने की बात कहकर घर से निकला था. रात 8 बजे तक अमरीश घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पर पहुंच गए. वहां देखा कि अमरीश के दोनों हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और शव कुएं में फांसी के फंदे पर लटका था.
बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी- पिता
घटना की जानकारी मिलते ही मेहंदवास थाना पुलिस के अलावा डीएसपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे.अधिकारियों की मौजूदगी में छात्र के शव को कुएं से बाहर निकाल एफएसएल टीम द्वारा जांच कराई गई. अमरीश के पिता पप्पू लाल ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. लगता है कि खेत या आसपास उसने कोई ऐसी घटना देख ली होगी, जिससे वह किसी तरह की गवाही नहीं दे पाए. इसको लेकर ही बेटे की हत्या की गई होगी.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी राजर्षि राज ने बताया कि स्पष्ट रूप से मामला हत्या का ही है. इसको लेकर रातभर पुलिस की पांच टीमें खेतों और पास के जंगल में खोजबीन की, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगी है. मामले के खुलासे को लेकर जयपुर से पुलिस का खोजी कुत्ता भी बुलाया गया है. वहीं, मुआवजे व हत्या के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ का आश्वासन दिया गया है.