scorecardresearch
 

सरिस्का टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा, तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन एसटी-12

सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ा है. बाघिन एसटी 12 अपने तीन शावकों के साथ नजर आई. नए शावकों के जन्म होने के बाद सरिस्का में बाघों की संख्या 33 हो गई है. इसमें 11 वयस्क बाघ, 14 वयस्क बाघिन और आठ शावक शामिल है. सरिस्का के डीएफओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन व उनके शवों को पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement
X
तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन
तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन

राजस्थान के अलवर में मौजूद सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ा है. बाघिन एसटी 12 अपने तीन शावकों के साथ नजर आई. इसके बाद सरिस्का में बाघों की 33 हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावकों की उम्र तीन माह के आसपास है. बाघिन ST12 की उम्र लगभग 10 वर्ष है. यह बाघिन ST10 की बेटी है.

Advertisement

इसने अब तक 9 शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले ST12 ने साल 2018 में तीन शावकों को जन्म दिया था. जिन्हें  ST19, ST20 व ST21 नाम दिया गया था. साल 2021 में ST12 बाघिन ने 3 शावकों को जन्म दिया था. उनके नाम ST23, ST24 और ST25 रखा गया. 

ST12 ने तीन शावकों को दिया जन्म 

नए शावकों के जन्म होने के बाद सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़कर 33 हो गया है. इसमें 11 वयस्क बाघ, 14 वयस्क बाघिन और आठ शावक शामिल है. सरिस्का के डीएफओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन व उनके शवों को पर नजर रखी जा रही है. सरिस्का की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है. अभी बाघिन ताल वृक्ष क्षेत्र में मूवमेंट कर रही है. सरिस्का में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. 

Advertisement

सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़कर 33 हुई 

बताया जा रहा है कि अपने शावकों के चलते बाघिन ने वनकर्मियों पर हमला किया था. वनकर्मी ने नाले में कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई थी. सरिस्का का एक बाघ जमवारामगढ़ के जंगल में मूवमेंट कर रहा है. जबकि बफर जोन में कुल 7 बाघ है. अन्य बाघ सरिस्का के घने जंगल में घूम रहे हैं.  इसके अलावा बाघ ST13 बीते दो साल से लापता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement