scorecardresearch
 

घर के सामने दिखे सपोले तो दहशत में आ गया परिवार, नाले को खोदा तो निकल पड़े सांप के सैकड़ों अंडे

राजस्थान के टोंक जिले में एक घर के सामने सपोले नजर आए तो मकान मालिक का परिवार दहशत में आ गया. इसके बाद घर के सामने नाले के पास खुदाई की गई तो सांप के लगभग 250 से अधिक अंडे निकल पड़े. कई अंडों में सपोले आ चुके थे. लोगों ने इस मामले की सूचना वन विभाग की नहीं दी.

Advertisement
X
घर के सामने निकले सांप के सैकड़ों अंडे.
घर के सामने निकले सांप के सैकड़ों अंडे.

सांप या सपोले चाहे विषैले हों या विषहीन, उन्हें देखने के बाद शरीर में सिहरन दौड़ जाना स्वाभाविक है. राजस्थान के टोंक जिले के टोडारायसिंह उपखंड के मोर गांव में एक घर के बाहर चार-पांच सपोले नजर आए. इसके बाद वहां जब बिल की खुदाई की गई तो सांप के लगभग 250 से अधिक अंडे निकल पड़े. 

Advertisement

इस दौरान लोगों नें कई अंडों को फोड़ दिया तो उनमें से सपोले निकल पड़े. इतने सारे अंडे व सपोले एक साथ नजर आने के बाद मकान मालिक घबरा गया. लोगों ने कई सपोलों को मार दिया तो कई अंडों व सपोलों को गांव से दूर जंगल में फेंक दिया.

चैकर्ड कील बेक प्रजाति के सांप के थे अंडे

सर्प विशेषज्ञ विवेक शर्मा, रॉकी डेनियल व जय कुमार ने बताया कि ये अंडे व सपोले सामान्य रूप से नदी नालों में पाए जाते हैं. ये अंडे व सपोले पानी के सांप यानी की चैकर्ड कील बेक के थे, जिनका इन दिनों प्रजनन का समय चल रहा है. सांपों की यह प्रजाति पूरी तरह से विषहीन होती है.

घर के सामने दिखे सपोले तो दहशत में आया परिवार, नाले को खोदा तो निकले सांप के सैकड़ों अंडे

इतने सारे अंडे व सपोले एक साथ कैसे मिले?

सर्प विशेषज्ञ बताते हैं कि कील बेक की मादा एक बार में 40-50 अंडों तक fertilization करती है और लगभग 60-70 दिनों बाद उनमें से सपोलों का निकलना शुरू हो जाता है. इतने सारे अंडों व सपोलों के मिलने के पीछे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां कुछ मादाओं ने समूह में अंडों का fertilization किया होगा.

Advertisement

सर्प विशेषज्ञों की देखरेख में वैज्ञानिक तरीके से निकाले जा सकते थे सपोले

सर्प विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रामीणों ने जिस तरह से अंडे तोड़े व कुछ सपोलों को मार दिया और कुछ को दूर स्थान पर छोड़ दिया है, ये पूरी तरह से गलत है. इन अंडों से विशेषज्ञों की देखरेख में वैज्ञानिक तरीके से सपोलों का जन्म कराया जा सकता था. लोगों ने इस बार में वन विभाग सूचना नहीं दी. सभी अंडों व सपोलों को नष्ट कर दिया.

Advertisement
Advertisement