scorecardresearch
 

Video: टोंक में बघेरे ने किया बछड़े का शिकार, महीने भर में 6 जानवरों को बनाया निवाला

टोंक जिले के बस्सी गांव में बघेरे ने गाय के बछड़े का शिकार किया. जब गांव वालों ने यह सब होता देखा तो इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे रात के समय घरों से अकेले न निकलें. अगर जरूरी काम है भी तो साथ में टॉर्च या लाठी लेकर निकलें.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया पर बघेरे का वीडियो वायरल.

राजस्थान के टोंक जिले में बघेरों द्वारा लगातार पशुओं का शिकार किया जा रहा है. जिससे लोग परेशान हो गए हैं. हाल ही में बस्सी गांव में बघेरे ने एक गाय के बछड़े का शिकार किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बता दें, पिछले एक माह में बघेरे लगभग 6 पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना चुके हैं. इससे गांव के लोग दहशत में हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम को कुछ ग्रामीणों ने देखा कि एक बघेरा पहाड़ी के पास डेरा जमाकर बैठा था. तभी उसने एक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया. वहा मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, इन दिनों बघेरों का प्रजनन काल चल रहा है. ऐसे में वे सुरक्षित प्राकृतिक आवास की तलाश व बढ़ते कुनबे के चलते सुरक्षित स्थान की तलाश में यहां आ पहुंचे हैं. वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे रात के समय घरों से अकेले न निकलें. अगर जरूरी काम है भी तो साथ में टॉर्च या लाठी लेकर निकलें.

उप वन संरक्षक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि टोंक जिले का यह हिस्सा सवाई माधोपुर जिले के वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इसलिए बघेरे अक्सर इस तरफ आ जाते हैं. गांव में लोग पशु पालते हैं जो कि बघेरों का आहार है. इसलिए वे मौका मिलते ही इन्हें अपना शिकार बना रहे हैं.

Advertisement

उधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि इसका कुछ उपाय किया जाए. नहीं तो गांव के कई पालतु जानवर इसी तरह बघेरों का शिकार बनते रहेंगे. साथ ही बघेरों से गांव वालों को भी खतरा है. वे इनके डर से घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

(टोंक से मनोज तिवारी की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement