राजस्थान के टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के जेबाड़िया गांव में शिकारियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. हमले में एक कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाही करने गए पुलिसकर्मियों पर शिकारियों ने फायरिंग कर दी.
पुलिस को वहां स्थित तालाब में परिंदों के शिकार किए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस चौकी सोहेला पर तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह अपने साथी कांस्टेबल के साथ वहां कार्रवाई के लिए पहुंचे थे. तभी वहां मौजूद दो लोगों में से एक ने अपनी टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया. इस घटना में कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह घायल हो गए.
प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर किया रैफर
बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय बरौनी एसएचओ ओमप्रकाश चौधरी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने तुरंत ही घायल कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह को जिला मुख्यालय के सआदत अस्पताल में इलाज के लिए रवाना कर दिया. यहां चिकित्सकों ने कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर रैफर कर दिया.
पेट के निचले हिस्से में लगी गोली, हालत गंभीर
घायल कांस्टेबल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उस पर बहुत करीब से गोली मारी गई है. पेट के निचले हिस्से पर लगभग पांच इंच गहरा जख्म हो गया है. घायल कांस्टेबल की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.
तालाब में मुर्गाबी का किया जा रहा था शिकार
मामले की जानकारी मिलने पर फायरिंग में घायल हुए कांस्टेबल के हाल-चाल लेने के लिए एएसपी आदर्श चौधरी, पीपलू सीओ इंदू लोदी और सीओ टोंक सलेह मोहम्मद भी अस्पताल पहुंचे थे. एएसपी आदर्श चौधरी ने बताया कि दोनों शिकारी जेबाड़िया गांव के पास तालाब में अवैध टोपीदार बंदूक से मुर्गाबी का शिकार कर रहे थे.
पुलिस इसी सूचना पर वहां कार्रवाही के लिए पहुंची थी. घायल कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह भरतपुर जिले के भुसावर का रहने वाला है. वर्तमान में वह बरौनी थाने की सोहेला पुलिस चौकी पर तैनात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, एएसपी चौधरी ने मीडिया को पूरी जानकारी नहीं दी है. मगर, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.