scorecardresearch
 

बना रहा था बाइक स्टंट वाली Reel... सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की रोड एक्सिडेंट में मौत

राजस्थान के  सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भागचंद बैरागी की बाइक एनएच पर मिट्टी की सफाई करने वाली स्वीपर मशीन के पीछे से जा टकराई जिससे उसकी बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी . वह बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

वो सोशल मीडिया पर खूब रील्स बनाता था. बाइक स्टंट वाली रील्स बनाकर वह इंस्टाग्राम व फेसबुक पर पोस्ट कर हजारों लाईक बटोरता था. लेकिन शायद उस पता नहीं था कि आज जब वह राजस्थान के अपने गांव दाखिया से एनएच-52 पर बाइक राइड कर रहा होगा वह उसकी आखिरी राइड साबित होगी. हम बात कर रहे है दाखिया गांव के रहने वाले 22 साल के युवक भागचंद बैरागी की जिसकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी.

Advertisement

 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भागचंद बैरागी की बाइक एनएच पर मिट्टी की सफाई करने वाली स्वीपर मशीन के पीछे से जा टकराई जिससे ना सिर्फ उसकी बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी बल्कि वो खुद भी बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद जिला मुख्यालय के सआदत अस्पताल लाते- लाते उसकी मौत हो गयी.घटना उस्मानपुरा कट के पास हुई जहां स्वीपर मशीन सड़क पर फैली मिट्टी की सफाई कर रही थी.घटना के बाद मौके पर पहुंची मेहंदवास थाना पुलिस ने स्वीपर मशीन को सीज़ कर लिया है.

भागचंद के इंस्टाग्राम व फेसबुक अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें वह किसी में अकेले तो किसी में अपने किसी दोस्त के साथ बाइक से खतरनाक स्टंट करता नज़र आ रहा है. खास बात यह कि ये बाइक स्टंट वह हाइवे पर बिना हेलमेट पहने करता था.पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय भी वह बिना हेलमेट के ही बाइक राइड कर रहा था.

Advertisement

5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

भागचंद के इंस्टाग्राम पर उसकी रील्स के चलते पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उसके रील्स को लाइक,कमेंट व शेयर करते रहते थे. भागचंद चार भाई बहनों में सबसे छोटा था और रील्स बनाना उसका पहला शौक था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement