scorecardresearch
 

शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-टॉली पलटने से दो की मौत, कई घायल

राजस्थान के करौली में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
करौली में सड़क हादसे में कई लोग घायल
करौली में सड़क हादसे में कई लोग घायल

राजस्थान के करौली में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

Advertisement

घटना के बाद कोहराम मच गया. ऑटो की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में भी एक साथ इतने मरीजों को देखकर अफरातफरी मच गई.

तुरंत प्रभाव से अस्पताल में और डॉक्टरों को बुलाया गया और उपचार शुरू किया गया. गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है जबकि बाकी का इलाज करौली के जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह घटना करौली मंडरायल मार्ग पर ससेड़ी मोड़ के पास हुई थी. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. करौली सदर थाना अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि ससेडी के नाहरदह गांव से विनोद की बारात मंडरायल के टोंके पुरा जा रही थी. 

शुक्रवार शाम गांव से बाराती ट्रैक्टर ट्रॉली में रवाना हुए. ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही ससेडी मोड़ के पास पहुंची घाटी में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमे सवार सभी लोग नीचे दब गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई. 

Advertisement

ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को करौली अस्पताल पहुंचा दिया गया था. 

डॉक्टर्स ने जांच के बाद दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि 4 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है. बाकी का उपचार करौली अस्पताल में जारी है. मृतकों में पुष्पेंद्र (उम्र- 12 साल) और अरविंद (उम्र- 10 साल) शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement