scorecardresearch
 

राजस्थान के ब्यावर में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपति और मासूम बेटे की मौत, 7 घायल

राजस्थान के ब्यावर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति और उनके छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. मंदिर जाते वक्त जब चालक ने एक जानवर से बचने की कोशिश की, तो उनकी एसयूवी सड़क पर पलट गई. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के ब्यावर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और कई बार सड़क पर लुढ़क गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही परिवार के दस सदस्य एक मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, एसयूवी का चालक सड़क पर अचानक आए एक जानवर से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वाहन संतुलन खो बैठा और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरा. हादसे में पुखराज कुमावत (42), उनकी पत्नी पूजा (38) और छह वर्षीय बेटे यश्मित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने सामने से मारी कार में टक्कर, दंपति समेत तीन की मौत

घायल सात लोग अस्पताल में भर्ती

इस दुर्घटना में दो महिलाओं और तीन बच्चों सहित सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक ने सड़क पर अचानक आए जानवर से बचने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

Advertisement

शोक में डूबा परिवार

इस हृदयविदारक हादसे से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है. स्थानीय लोगों ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और प्रशासन से सड़कों पर जानवरों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement