अगर आप दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दिल्ली-जयपुर हाईवे का गजट नोटिफिकेशन हो गया है. ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल की दरों में संशोधन किया गया है. आज रात 12 बजे से टोल पर नई दरें लागू हो जाएंगी. इसका सीधा असर वाहन चालक की जेब पर पड़ेगा. इस हाईवे पर स्थित तीनों टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टोल देना पड़ेगा.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जयपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि सभी हाईवे का गजट नोटिफिकेशन हो गया है. जयपुर दिल्ली हाईवे का गजट नोटिफिकेशन होना बाकी था. इस हाईवे का गजट नोटिफिकेशन अब हो गया है. इसलिए टोल की दरों में संशोधन किया गया है. ऐसे में अब रात 12 बजे से दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर तीनों टोल पर नई दरें लागू हो जाएंगी. मनोहरपुर टोल प्लाजा पर 80 रुपये की जगह 90 रुपये और शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर 170 रुपये की जगह 190 रुपये टोल देना होगा.
शाहजहांपुर टोल प्लाजा
शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर कार, जीप और हल्के वाहनों को 190 रुपये देने होंगे. अगर वे 24 घंटे के भीतर वापस लौटते हैं, तो उन्हें 285 रुपये देने होंगे. अगर चालक मासिक पास बनवाना चाहता है, तो उसे 50 चक्करों के लिए 6375 रुपये देने होंगे. इसी तरह हल्के व्यावसायिक वाहनों और हल्के माल वाहक या मिनी बसों को 310 रुपये, 24 घंटे के दौरान 465 और मासिक पास के लिए 10 हजार 295 रुपये देने होंगे. बसों और ट्रकों को 645 रुपये, 24 घंटे के भीतर वापसी पर 970 रुपये और मासिक पास बनवाने के लिए 21 हजार 575 रुपये देने होंगे.
तीन पहिया व्यवसायिक वाहनों को 705 रुपए, 24 घंटे के दौरान 1060 रुपए और मासिक पास के लिए 23 हजार 535 रुपए देने होंगे. भारी मशीनरी और चार से छह पहिया वाहनों को 1015 रुपए, 24 घंटे के भीतर लौटने पर 1525 रुपए और मासिक पास के लिए 33 हजार 835 रुपए देने होंगे. बड़े वाहनों की बात करें तो उन्हें 1 हजार 235 रुपए, 24 घंटे के दौरान 1 हजार 855 रुपए और मासिक पास के लिए 4 हजार 190 रुपए देने होंगे.
मनोहरपुर टोल प्लाजा
मनोहरपुर टोल प्लाजा पर कार, जीप और हल्के वाहनों को 90 रुपए देने होंगे. 24 घंटे के भीतर लौटने पर 130 रुपए देने होंगे. अगर चालक मासिक पास बनवाना चाहता है, तो उसे 50 चक्करों के लिए 2935 रुपए देने होंगे. इसी तरह हल्के व्यवसायिक वाहनों और हल्के माल वाहक या मिनी बसों को 140 रुपए, 24 घंटे के दौरान 215 रुपए और मासिक पास के लिए 4740 रुपए देने होंगे. बसों और ट्रकों को 300 रुपये, 24 घंटे के अंदर लौटने पर 445 रुपये और मासिक पास के लिए 9 हजार 930 रुपये देने होंगे.
तीन पहिया व्यावसायिक वाहनों के लिए 325 रुपये, 24 घंटे के दौरान 485 रुपये और मासिक पास के लिए 10 हजार 830 रुपये देने होंगे. भारी मशीनरी और चार से छह पहिया वाहनों के लिए 465 रुपये, 24 घंटे के अंदर लौटने पर 700 रुपये और मासिक पास के लिए 15 हजार 570 रुपये देने होंगे. बड़े आकार के वाहनों की बात करें तो उन्हें 570 रुपये, 24 घंटे के दौरान 855 रुपये और मासिक पास के लिए 18,955 रुपये देने होंगे.
दौलतपुर टोल प्लाजा
कार, जीप और हल्के वाहनों को 75 रुपये देने होंगे. अगर वाहन 24 घंटे के अंदर लौटते हैं, तो उन्हें 115 रुपये देने होंगे. अगर चालक मासिक पास बनवाना चाहता है, तो उसे 50 चक्करों के लिए 2540 रुपये देने होंगे. इसी तरह हल्के व्यवसायिक वाहनों और हल्के माल वाहक या मिनी बसों को 125 रुपये, 24 घंटे के दौरान 185 और मासिक पास के लिए 4105 रुपये देने होंगे. बस और ट्रक को 260 रुपये, 24 घंटे के भीतर वापसी पर 385 रुपये और मासिक पास के लिए 8,595 रुपये देने होंगे.
तिपहिया व्यवसायिक वाहनों को 280 रुपये, 24 घंटे के दौरान 420 रुपये और मासिक पास के लिए 9 हजार 375 रुपये देने होंगे. भारी मशीनरी और चार से छह पहिया वाहनों को 24 घंटे के भीतर वापसी पर 405 रुपये, 605 रुपये और मासिक पास के लिए 13 हजार 480 रुपये देने होंगे. बड़े वाहनों की बात करें तो उन्हें 24 घंटे के दौरान 495 रुपये, 740 रुपये और मासिक पास के लिए 16 हजार 410 रुपये देने होंगे.