scorecardresearch
 

Kota News: बेटी पैदा हुई तो पति का फूटा गुस्सा, पत्नी से मारपीट... फिर दिया 3 तलाक

कोटा से तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है बेटी के पैदा होने के बाद से उसके पति की बर्बरता बढ़ती चली गई और उसने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोटा में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
  • बेटा चाहता था पति, पैदा हुई बेटी
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

राजस्थान के कोटा से तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि पति शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता था. छोटी-छोटी बातों पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. लेकिन बेटी के पैदा होने के बाद से उसकी बर्बरता बढ़ती चली गई. अब उसने तलाक देकर घर से निकाल दिया. उसकी एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी है. इस वजह से उसके सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई.

Advertisement

पीड़िता ने पति वसीम अंसारी के खिलाफ कोटा ग्रामीण के कनवास थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि पति बेटा चाहता था, लेकिन बेटी पैदा हुई जिसके बाद से ज्यादा परेशान किया जाने लगा. बात-बात पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसने एक माह पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस वक्त उसकी कोई मदद नहीं की. 

महिला के परिजनों का कहना है उनकी बेटी को इंसाफ चाहिए. पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके और पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बुधवार को उसका पति ने गुस्से में पहले उसके साथ मारपीट की. फिर तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाल दिया.

महिला ने जब ग्रामीण एसपी से इस मामले की शिकायत की तो पुलिस तुरंत ही एक्शन मोड में आ गई और मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है. एसपी कविंद्र सागर ने का कहना है कि इस मामले पर किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement