राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रक चालक ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले में गुरुवार को एक ट्रक चालक ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर यातायात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें दो घायल हो गए.
'रॉन्ग साइड ट्रक चला रहा था चालक'
कोटपूतली बहरोड़ की पुलिस अधीक्षक (SP) वंदिता राणा ने कहा कि ट्रक चालक रॉन्ग साइड में ट्रक को चला रहा था, जिस पर पुलिस कर्मियों ने ट्रक का चालान कर दिया. इसी को लेकर 26 वर्षीय चालक यूसुफ खान और पुलिस कर्मियों के बीच बहस हो गई. इसके बाद यूसुफ ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रागपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल छोटे लाल और किशन लाल पर हमला कर दिया.
चारों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस
उन्होंने बताया कि छोटे लाल के सिर में और किशन लाल के हाथ में चोट लगी है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 332 (लोक सेवक को ड्यूटी से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना), 307 (हत्या का प्रयास), 34 (सामान्य इरादा) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.