राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी रोड पर 220 केवी जीएसएस के सामने मंगलवार की शाम को इतना भयंकर हादसा हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई. यहां ऑटोमोबाइल सामान से भरा ट्रक तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पलट गया. इस दौरान बगल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक भी ट्रक के नीचे दब गए.इतने के बाद पल भर में ट्रक के सामान में आग लग गई.आग लगने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस भी गए.
मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवकों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया.यहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई है. दूसरे युवक की नाजुक हालत होने पर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जयपुर ले जाते हुए उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया.
बता दें कि बाड़ी की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार में धौलपुर शहर की तरफ आ रहा था.तभी 220 केवी जीएसएस के सामने तेज रफ्तार में ट्रक चालक से संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया.ट्रक के बगल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक भी ट्रक के नीचे दब गए.पल भर में ट्रक में लदे ऑटोमोबाइल के सामान में आग लग गई.आग की चपेट में बाइक सवार अरविंद और विजय सिंह उर्फ़ करुआ आ गए.दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों युवको को बाहर निकाल लिया.
घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा और सीओ सिटी मुनेश मीणा भी मौके पर पहुंच गए.दोनों युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.जहां 20 साल के अरविंद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.जबकि 19 साल के विजय सिंह उर्फ़ करुआ की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया,लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि क्रेन की मदद से ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बाइक सवार दोनों दोस्त अरविंद और विजय सिंह पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवा कर भोगीराम कॉलोनी में किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.लेकिन अनहोनी का कोई पता नहीं होता है.पेट्रोल पंप से निकलते ही 220 केवी जीएसएस के सामने उनपर ट्रक पलट गया और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.