scorecardresearch
 

Rajasthan: डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार के साथ 320 ग्राम चिट्टा जब्त

हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना पुलिस ने 320 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चिट्टे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा.

Advertisement
X
डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना पुलिस ने 320 ग्राम हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक लग्जरी कार भी जब्त की. पकड़े गए चिट्टे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. इस कार्रवाई को रविवार देर रात ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया गया. 

Advertisement

पीलीबंगा थाना प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि रात के समय गोलूवाला तिराहे पर एक लग्जरी कर को रुकवाया और कार सवार से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया. शक होने पर कार की तलाशी ली गई और उनके पास से 320 ग्राम हीरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ.

करोड़ों की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपी शमशेर सिंह व संदीप सिंह मलोट जिला मुक्तसर पंजाब के रहने वाले हैं वो राजस्थान में चिट्टा की सप्लाई देने आए थे. बरामद किए गए माल की कीमत करोड़ों में है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया और किस सप्लाई किया जाना था और पूर्व इन्होंने कब-कब राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में चिट्टा सप्लाई किया है. कड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है इनके खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement