scorecardresearch
 

Jaipur: पेपर लीक मामले में दो बड़ी गिरफ्तारी, पूछताछ में आरोपियों ने किए कई खुलासे

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो अभियुक्तों आशुतोष मीणा (30) एवं बाबूलाल सोनी (32) निवासी को झुंझुनू से गिरफ्तार किया है. एडीजी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा के पेपर पहले ही हासिल कर लिए थे. गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
बाबूलाल सोनी और आशुतोष मीणा
बाबूलाल सोनी और आशुतोष मीणा

राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी के प्रमुख एडीजी वीके सिंह ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो अभियुक्तों आशुतोष मीणा (30) एवं बाबूलाल सोनी (32) निवासी को झुंझुनू से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. 

Advertisement

इसके अलावा पुलिस महानिदेशक अमृत कलश ने बताया कि वर्ष 2014 में एसओजी ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा किया था. इस मामले में एसओजी की टीम लगातार फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. 

पेपर लीक मामले में दो आरोपी गिरफ्तार 

एडीजी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा के पेपर पहले ही हासिल कर लिए थे. गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी

इससे पहले एसओजी की टीम 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि इस मामले में किसी को भी नहीं बक्शा जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement