राजस्थान के भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पपला गैंग के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास से 5 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक, पपला गैंग के दोनों बदमाश अपने साथी जसराम गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए निकले थे.
मामला डीग शहर का है. यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए नाकाबंदी की थी. इस दौरान बाइक सवार दो लोगों को शक के आधार पर रुकने के लिए इशारा किया. मगर, बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा करके के दोनों बदमाश को पकड़ लिया.
बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए. इसके बाद पुलिस दोनों बदमाश से पूछताछ की और पता किया कि वे हथियार कहां से लाए थे और किस मकसद से निकले थे.
साल 2019 पपला गैंग के एक सदस्य की कर दी गई हत्या
पुलिस के मुताबिक, पपला गैंग के दोनों बदमाश की पहचान अलवर के रहने वाले गोपीचंद और तुलसी राम के रूप में हुई है. दरअसल, विक्रम लादेन ने पपला गैंग के एक सदस्य जसराम की साल 2019 में हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए ये दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश से हथियार लेकर आ रहे थे. मगर, पुलिस ने भरतपुर में होने वाले गैंगवार से पहले ही बदमाशों को दबोच लिया.
मामले में भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया, "रविवार देर शाम सूचना के बाद वाहन चेकिंग के लिए नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान पपला गैंग के दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. यह बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए हथियार उत्तर प्रदेश से लाए थे."
उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद गैंग के सदस्य जसराम की हत्या का बदला लेने के लिए विक्रम लादेन की हत्या की वारदात को अंजाम देते. मगर, पुलिस ने इससे पहले ही उन्हें गिफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से और जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ कर रही है."