राजस्थान के धौलपुर में मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिले में करीब 230 डेंगू के मरीज सामने आए हैं और 30 के करीब मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड़ पर आ गया है. जिले के बसईनवाब क्षेत्र में डेंगू के दो मरीजों की मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि चिकित्सा विभाग ने की है.
जानकारी के मुताबिक, सैंपऊ उपखंड इलाके के शाहपुर गांव में 47 साल के शिवनारायण उर्फ शिब्बो और गांव नगला के रहने वाले हरलाल की डेंगू से मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयंतीलाल मीणा ने बताया कि जगह-जगह जलभराव होने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है. डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.
जिले में डेंगू के 230 एक्टिव केस
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में डेंगू के 230 एक्टिव केस सामने आए हैं. करीब 30 मरीज का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग द्वारा गांव-गांव में एंटी लार्वा एक्टिविटी कराई जा रही है. चिकित्सा विभाग द्वारा जिले भर में मेडिकल की करीब 240 टीम तैनात की हैं. वायरल और डेंगू के संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है.
चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन पूरी तरह सतर्क
डॉ.मीणा ने बताया कि बसईनबाव क्षेत्र के गांव शाहपुरा और नगला हरलाल में डेंगू के दो मरीजों की मौत होने पर चिकित्सा विभाग की टीम को तैनात किया है. प्रत्येक परिवार में एंटी लार्वा की एक्टिविटी कराने के साथ सैंपल लिए जा रहे हैं. चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन की व्यवस्था चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध है.
डॉ.मीणा ने लोगों से की ये अपील
डॉ.मीणा ने लोगों से भी अपील की कि समाज के लोगों को भी एहतियात एवं सावधानी बरतने की जरूरत है. लोग घरों के सामने या छत पर गंदा पानी जमा नहीं होने दें. घरों के आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें. मच्छर होने पर घरों के आसपास केरोसिन या डीजल के माध्यम से हल्का धुआं भी कर सकते हैं. शिशु और बच्चों को सुलाते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.