राजस्थान के भीलवाड़ा में तेज रफ्तार कार ने दो युवकों की जान ले ली. भीलवाड़ा जिले के अरनिया घोड़ा चौराहे पर एक अनियंत्रित कार के दुकान में घुसने से कार सवार जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दुकान के बाहर खड़े तीन अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हो गए.
घटना उस वक्त हुई जब भाई की बारात में आए साले को छोड़ने जाते समय कार बेक़ाबू होकर दीवार तोड़ती हुई दुकान में जा घुसी थी. जीजा और साले की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
हादसे में कार सवार राजवीर नायक और उसके साले धनराज नायक (शाहपुरा) की मौत हो गई जबकि कार की चपेट में आने से दुकान के बाहर खड़े बबलू और उसके पिता विनोद और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए.
शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों का शाहपुरा जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक राजवीर के भाई की बारात भीलवाड़ा के सरेरी गांव से शाहपुरा के ईंटडिया गांव में आई थी.
शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद धनराज ने जीजा राजवीर को शाहपुरा छोड़ने के लिए कहा था. दोनों कार से देर रात को शाहपुरा के लिए निकले थे और ईंटडिया से करीब 15 किलोमीटर दूर अरनिया घोड़ा चैराहे के पास सड़क हादसा हो गया जिसमें इन दोनों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. (इनपुट - प्रमोद तिवारी)