scorecardresearch
 

'दोषियों को गिरफ्तार करो और मुआवजा दो' मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवकों का हंगामा, Video

पीड़ित युवक के जानने वाले दो युवक कमलेश सालवी और नटवर नाथ योगी टेलीफोन टावर के ऊपर चढ़ गए. और पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे.

Advertisement
X
मोबाइल टॉवर पर चढ़कर युवकों ने किया हंगामा (Screen Grab).
मोबाइल टॉवर पर चढ़कर युवकों ने किया हंगामा (Screen Grab).

पुलिस थाने में दर्ज कराए केस में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे. घंटों तक दोनों युवकों ने जमकर शोर मचाया. मौके पुलिस, प्रशासन और युवक के परिजन सहित जानने वाले उन्हें नीचे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन दोनों युवक नहीं उतरे. शनिवार देर रात युवकों को पुलिस सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता हासिल की. युवकों का कहना है कि दो लोगों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है. मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का है. 

Advertisement

दरअसल, घटना जिले के आसींद पुलिस थाना इलाके की है. मान सिंह नाम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वह ट्रैक्टर से फूल देह का बाड़िया आ रहा था. तभी जीतू सिंह और अजय पाल सिंह ने उसे रास्ते में रोक लिया.

युवक से मारपीट, हाथ तोड़ा

इसके बाद बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगे. साथ ही आरोपी लगाने लगे कि मैं ट्रैक्टर में बजरी (बालू)  लेकर जा रहा हूं. दोनों ने मुझपर लाठी से हमला और मेरा हाथ तोड़ दिया. मैं बेहोश होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. पीड़ित के मुताबिक आस-पास मौजूद लोगों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया था. पीड़ित का कहना है कि उसे जान का खतरा है.

शनिवार शाम होते-होते पीड़ित युवक के जानने वाले दो युवक कमलेश सालवी और नटवर नाथ योगी टेलीफोन टावर के ऊपर चढ़ गए. और पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे.

Advertisement

देखें वीडियो...

मौके पर पहुंची पुलिस, किया रेस्क्यू

जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर, सीआई आसाराम गुर्जर तथा तहसीलदार भंवरलाल सेन टीम और पुलिस बल के साथ बीएसएनल कार्यालय पहुंचे. टावर पर चढ़े युवक कमलेश सालवी और नटवर नाथ योगी के परिवार को मौके पर बुलाया गया.

फिर दोनों को नीचे आने का कहा गया, लेकिन दोनों युवक नीचे आने के लिए राजी नहीं हुए. कई घंटों तक हंगामा चलता रहा फिर रात साढ़े 10 बजे दोनों युवक को नीचे उतारा गया.  पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवकों को 51 हजार रुपए की मुआवजा राशि और दोषियों को सात दिन में  गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

( इनपुट - प्रमोद तिवारी)

Advertisement
Advertisement